साफ-सफाई और सुंदरता में अव्वल: बरहट थाना बना जमुई जिले का सर्वश्रेष्ठ थाना, एसपी ने किया सम्मानित
बरहट, जमुई : जिले में पुलिस व्यवस्था को बेहतर, स्वच्छ और नागरिकों के अनुकूल बनाने की दिशा में बरहट थाना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साफ-सफाई, सुव्यवस्थित परिसर और बेहतर पुलिसिंग के मानकों पर खरा उतरते हुए बरहट थाना को जमुई जिले का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है।
इस उपलब्धि पर जिले के पजमुई लिस अधीक्षक श्री विश्वजीत दयाल ने स्वयं बरहट थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष कुमार संजीव को सम्मानित किया और बेहतर कार्यशैली के लिए रिवॉर्ड प्रदान किया।
एसपी ने कहा कि थाना परिसर की स्वच्छता, आमजन के प्रति संवेदनशील व्यवहार और अनुशासित पुलिसिंग ही एक आदर्श थाना की पहचान होती है, जिस पर बरहट थाना पूरी तरह खरा उतरा है।
थानाध्यक्ष कुमार संजीव के नेतृत्व में थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई, अभिलेखों की सुव्यवस्था, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान और सकारात्मक पुलिसिंग को प्राथमिकता दी गई, जिसका परिणाम आज जिले स्तर पर सराहना के रूप में सामने आया है।
एसपी ने उम्मीद जताई कि बरहट थाना की यह उपलब्धि जिले के अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और सभी थाना प्रभारी इसी तरह कार्य कर जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था और जनविश्वास कायम करेंगे।
इस सम्मान से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा है और क्षेत्र में खुशी व गर्व का माहौल है।



No comments:
Post a Comment