खतौली में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर एसडीएम की सख्ती, राजनीतिक दलों के बीएलए संग हुई अहम समीक्षा बैठक
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज्ञ कुमार
खतौली, मुजफ्फरनगर : खतौली तहसील सभागार में सोमवार को मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी निकिता शर्मा ने की, जबकि तहसीलदार अरविंद कुमार भी मौजूद रहे। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) शामिल हुए।
बैठक से पहले एसडीएम निकिता शर्मा ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ अलग से बैठक कर घर-घर भौतिक सत्यापन के साथ त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के सख्त निर्देश दिए।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं बीएलए के साथ हुई बैठक में एसआईआर प्रक्रिया के तहत तैयार की गई एएसडीडी सूची (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक एवं डुप्लीकेट मतदाता) पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर एएसडीडी सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और बीएलए की उपस्थिति में चस्पा की जा चुकी है।
बैठक में बीएलए द्वारा कुछ मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में न होने का मुद्दा उठाया गया। इस पर एसडीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसे मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा और इसके लिए बीएलओ को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति जताई।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि तहसील क्षेत्र के सभी बूथों पर एसआईआर से संबंधित कार्य लगभग 86 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 14 प्रतिशत कार्य लंबित है। एसडीएम ने निर्देश दिए कि शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
उपजिलाधिकारी निकिता शर्मा ने बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शेष कार्य के लिए घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। तय समयसीमा में कार्य पूर्ण न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
तहसीलदार अरविंद कुमार ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कार्य अधूरा है, वहां विशेष ध्यान देकर एसआईआर प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने मतदाता सूची में अब तक शामिल न हो सके लोगों से अपील की कि वे 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा कर मतदाता बनें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल, बीडीओ ज्योति बाला, कानूनगो राकेश गोयल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों की ओर से सपा पूर्व जिला सचिव दिमाग सिंह एडवोकेट, मास्टर अब्दुल सत्तार, आफाक पठान, अभिषेक गोयल एडवोकेट, शादाब कुरैशी, भाजपा नेता राजू उपाध्याय, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, सुनील उपाध्याय, रालोद नेता फसीह अख्तर, बसपा नेता प्रमोद तेजयान, पिंकू सहित सभी दलों के दर्जनों बीएलए बैठक में शामिल हुए।



No comments:
Post a Comment