सोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार - City Channel

Breaking

Monday, December 22, 2025

सोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

सोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो, जमुई : जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोनो थाना क्षेत्र के छप्परडीह गांव के समीप पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस संबंध में सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध बालू एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने छप्परडीह गांव के पास संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका, जिसमें अवैध रूप से बालू लदा हुआ था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया है और वाहन के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस फरार चालक की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस छापेमारी अभियान में थाना के एसआई रामवरण सिंह, एसआई धनंजय सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Pages