दरभंगा रेंज की डीआईजी स्वप्ना गौतम ने किया हलई थाना के नए बहुमंजिला भवन का उद्घाटन, मुफस्सिल थाने का भी लिया जायजा - City Channel

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

दरभंगा रेंज की डीआईजी स्वप्ना गौतम ने किया हलई थाना के नए बहुमंजिला भवन का उद्घाटन, मुफस्सिल थाने का भी लिया जायजा

दरभंगा रेंज की डीआईजी स्वप्ना गौतम ने किया हलई थाना के नए बहुमंजिला भवन का उद्घाटन, मुफस्सिल थाने का भी लिया जायजा

समस्तीपुर : दरभंगा रेंज की पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) स्वप्ना गौतम ने मंगलवार को जिले के हलई थाना के नवनिर्मित बहुमंजिला भवन का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व जनहितैषी बनाया जा सकेगा।

डीआईजी ने बताया कि नए थाना भवन में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग वॉशरूम की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जांच-पड़ताल के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है, ताकि अनुसंधानकर्ता शांत वातावरण में मामलों की जांच कर सकें। थाना भवन में आगंतुकों के लिए अलग विजिटर्स रूम तथा कांड के पीड़ितों के लिए विशेष कक्ष की भी व्यवस्था की गई है, जहां वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व का थाना भवन काफी छोटा और असुविधाजनक था, जिससे सुरक्षा गार्ड से लेकर पदाधिकारियों तक को कार्य करने और रहने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब नए भवन के निर्माण से पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और इसका सीधा असर पुलिसिंग की गुणवत्ता पर पड़ेगा।

थाना भवन उद्घाटन के बाद डीआईजी स्वप्ना गौतम ने मुफस्सिल थाना का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित मामलों को लेकर अनुसंधानकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सभी लंबित कांडों का अनुसंधान समय सीमा के भीतर पूरा कर चार्जशीट समर्पित की जाए। उन्होंने भू-माफियाओं और शराब कारोबारियों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का भी आदेश दिया।

डीआईजी ने अनुसंधान कार्य में वैज्ञानिक तरीकों के अधिक उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि इससे अपराधी किसी भी सूरत में कानून की पकड़ से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने गुंडा पंजी में टॉप-10 आदतन अपराधियों की सूची को अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए।

ठंड और घने कुहासे के मौसम को देखते हुए डीआईजी ने कहा कि इस दौरान चोरी और सेंधमारी की घटनाएं बढ़ने की आशंका रहती है। इसलिए सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती अनिवार्य रूप से निकाली जाए। थाना अध्यक्ष इसकी पूरी जिम्मेदारी लें, जबकि इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर से इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी उन्होंने दी।

डीआईजी के इस निरीक्षण और सख्त निर्देशों से पुलिस महकमे में हड़कंप है और बेहतर पुलिसिंग को लेकर प्रशासनिक सक्रियता साफ तौर पर देखने को मिली।

No comments:

Post a Comment

Pages