खतौली तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने श्रद्धा से मनाई भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज्ञ कुमार
खतौली, मुजफ्फरनगर : भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन खतौली के अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर तहसील परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह द्वार के समीप श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सचिन आर्य एडवोकेट ने किया। सभी अधिवक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूरे तहसील परिसर में इस दौरान श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला।
इस मौके पर बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, ग्रामीण समाज और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब का मानना था कि देश की असली ताकत अन्नदाता किसान हैं और आज भी उनके विचार प्रासंगिक हैं।
पूर्व महासचिव सचिन आर्य एडवोकेट ने अपने संबोधन में बताया कि चौधरी चरण सिंह एक कुशल अधिवक्ता भी थे। उन्होंने वकालत की शुरुआत गाजियाबाद से की और गरीबों तथा किसानों के मुकदमे निःशुल्क लड़कर उनकी समस्याओं को नजदीक से समझा। यही अनुभव आगे चलकर उनकी किसान-केंद्रित राजनीति और नीतियों की नींव बना। भूमि, लगान और कर्ज जैसे मुद्दों पर किसानों के पक्ष में उनके संघर्ष के कारण ही वे ‘किसान मसीहा’ के रूप में पहचाने गए।
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ की शुभकामनाएं दीं और चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष चत्रपाल सिंह, जितेंद्र त्यागी, प्रमोद शर्मा, गंगा शरण, अमित त्यागी, शाकिर मिर्ज़ा, राजेश कुमार, मनोज त्यागी, अभिषेक गोयल, सुमित कुमार, मोहम्मद अरशद, रोशनी सैनी, हरि निवास सोम, राम रोशन दास, अभिषेक भड़ाना, अंकित भारद्वाज, आशीष राणा, शांतनु ठाकुर, राजन राणा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment