जमुई में एसएसबी और पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, विद्यार्थियों को कानून, सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव की दी जानकारी
खैरा, जमुई : जमुई जिले में विद्यार्थियों को कानून व्यवस्था, सुरक्षा और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) जमुई के ए-समवाय परासी द्वारा गरही पुलिस के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को उच्च विद्यालय गरही बिशनपुर परिसर में आयोजित किया गया।
अभियान का संचालन 16वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट बाके बिहारी के निर्देशानुसार तथा निरीक्षक रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कानून के पालन, समाज में सुरक्षा बलों की भूमिका और एक जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने कानून व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा और जागरूक नागरिक की भूमिका जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समझ व जागरूकता का परिचय दिया।
एसएसबी के जवानों ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस और सुरक्षा बलों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। जवानों ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल और गरही पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया और सभी छात्रों ने कानून का पालन करने तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment