खतौली में मिशन शक्ति टीम की बड़ी कार्रवाई, बालिकाओं को परेशान करने वाले तीन युवक गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Wednesday, December 31, 2025

खतौली में मिशन शक्ति टीम की बड़ी कार्रवाई, बालिकाओं को परेशान करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

खतौली में मिशन शक्ति टीम की बड़ी कार्रवाई, बालिकाओं को परेशान करने वाले तीन युवक गिरफ्तार 

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

मुजफ्फरनगर : अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में लौली की एंटीरोमियो/मिशन शक्ति टीम ने दिनांक 31 दिसंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए बालिकाओं को परेशान करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई के.के. जैन डिग्री कॉलेज, रेलवे रोड खतौली के पास की गई, जहां आने-जाने वाली बालिकाओं को उक्त युवक परेशान कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर तीनों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की। इसके बाद सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त में हिमांशु पुत्र मुनेशपाल, निवासी ग्राम शेखपुरा याना, थाना खतौली, उम्र 22 वर्ष, नितीश पुत्र बलराज, निवासी तीरथ कॉलोनी, थाना खतौली, उम्र 20 वर्ष और सैफ पुत्र अरशद, निवासी नई आबादी करबा, थाना खतौली, उम्र 22 वर्ष है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक तेजवीर सिंह, थाना खतौली, कांस्टेबल अजीत (1408), थाना खतौली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह (65), थाना खतौली, महिला कांस्टेबल रश्मि (1217), थाना खतौली, महिला कांस्टेबल सोनिका (544), थाना खतौली शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages