खैरा बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, दुर्गा मंदिर के पास दुकानदारों को नोटिस चस्पा
खैरा, जमुई : खैरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सड़क एवं सार्वजनिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में खैरा अंचलाधिकारी द्वारा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने संबंधी नोटिस चिपकाया गया है।
नोटिस में दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदारों की होगी।
अंचल प्रशासन का कहना है कि दुर्गा मंदिर के आसपास अतिक्रमण के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, साथ ही श्रद्धालुओं और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
नोटिस चस्पा होने के बाद बाजार क्षेत्र में दुकानदारों के बीच चर्चा का माहौल बना हुआ है। वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमों के अनुसार और चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

No comments:
Post a Comment