समस्तीपुर का मुक्तापुर मोईन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित, नए साल पर भी आकर्षण का केंद्र बनेगा - City Channel

Breaking

Thursday, January 1, 2026

समस्तीपुर का मुक्तापुर मोईन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित, नए साल पर भी आकर्षण का केंद्र बनेगा

समस्तीपुर का मुक्तापुर मोईन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित, नए साल पर भी आकर्षण का केंद्र बनेगा

समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर से महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित मुक्तापुर मोईन इस नए साल पर भी शहरवासियों और कल्याणपुर क्षेत्र के लोगों के लिए जश्न और पिकनिक का प्रमुख स्थल बनेगा।

राज्य सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जा रही है। पिछले वर्ष जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान इस स्थल पर आए थे, तो मोईन की सुंदरता देखकर वे काफी प्रभावित हुए थे और इसे विकसित करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था।

वर्तमान में पहले चरण में मोईन के चारों ओर वॉक पथ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह वॉक पथ पिकनिक स्पॉट के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा, इस स्थल पर पहुंचने के लिए पर्याप्त आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस परियोजना के पूरा होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) और स्थानीय प्रशासन इस कार्य में सक्रिय हैं। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

योजना की मुख्य विशेषताएं:

  • ईको-फ्रेंडली विकास: मोईन को 'मिथिला हाट' से बेहतर और इको-पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। चारों ओर पौधे लगाए जाएंगे और लाइटिंग की व्यवस्था होगी।

  • नौका विहार एवं अन्य सुविधाएं: नौका विहार के साथ बच्चों के लिए पार्क, फ़ूड कोर्ट और मॉर्निंग वॉक के लिए पथ बनाया जा रहा है।

  • क्षेत्रफल: मोईन लगभग 48 से 64 एकड़ में फैला हुआ है।

स्थानीय प्रशासन और BSTDC का लक्ष्य है कि मुक्तापुर मोईन पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने और शहरवासियों के लिए नये साल की शुरुआत भी मनोरंजन और आनंद के साथ हो।

No comments:

Post a Comment

Pages