बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं सांसद कंगना रनोट, विधि-विधान से पूजा कर देश की सुख-समृद्धि की कामना - City Channel

Breaking

Monday, December 22, 2025

बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं सांसद कंगना रनोट, विधि-विधान से पूजा कर देश की सुख-समृद्धि की कामना

बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं सांसद कंगना रनोट, विधि-विधान से पूजा कर देश की सुख-समृद्धि की कामना

देवघर : हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट शनिवार को झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं। दिल्ली से विशेष विमान द्वारा देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा बलों की निगरानी में कंगना रनोट को सीधे देवघर सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां उन्होंने कुछ देर विश्राम किया। इसके बाद वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बैद्यनाथ मंदिर के लिए रवाना हुईं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बाबा धाम पहुंचकर सांसद कंगना रनोट ने पूरे विधि-विधान के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। पूजा के दौरान मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा।

पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कंगना रनोट ने कहा कि वे इससे पहले देश के कई अन्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी हैं, लेकिन बाबा बैद्यनाथ धाम आने का यह उनका पहला अवसर है। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें विशेष आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई और बाबा धाम में दर्शन करना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है।

कंगना रनोट ने देवघर और बाबा बैद्यनाथ धाम की धार्मिक व आध्यात्मिक महत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह धाम न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। उनके आगमन को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।

No comments:

Post a Comment

Pages