दुर्गापूजा पंडालों की भव्यता और सांस्कृतिक विरासत को मिला सम्मान, डीएम ने पूजा समितियों को किया पुरस्कृत - City Channel

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

दुर्गापूजा पंडालों की भव्यता और सांस्कृतिक विरासत को मिला सम्मान, डीएम ने पूजा समितियों को किया पुरस्कृत

दुर्गापूजा पंडालों की भव्यता और सांस्कृतिक विरासत को मिला सम्मान, डीएम ने पूजा समितियों को किया पुरस्कृत

जमुई :जमुई। जिले में दशहरा (दुर्गापूजा) के अवसर पर भारतीय एवं बिहार की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को दर्शाने वाले उत्कृष्ट पंडालों के निर्माण के लिए पूजा समितियों को सम्मानित किया गया। विभागीय निदेश के आलोक में जिला उद्योग केंद्र, जमुई द्वारा आयोजित इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पूजा समितियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

मंगलवार को दिनांक 23 दिसंबर 2025 को समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री नवीन ने चयनित पूजा समितियों को चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती देते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और कलात्मक परंपराओं को भी जीवंत बनाए रखते हैं।

पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार (₹25,000) श्री श्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति, धर्मपुर खैरा को प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार (₹15,000) श्री श्री 108 वैष्णवी पूजा समिति, झाझा को मिला। जबकि तृतीय पुरस्कार (₹5,000) वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति, जमुई को प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी पूजा समितियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और युवाओं को अपनी परंपरा से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह की सहभागिता और नवाचार की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages