जमुई में अनुकंपा नियुक्ति: 10 आश्रितों को जिलाधिकारी ने सौंपे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

जमुई : जमुई जिला प्रशासन द्वारा अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से जिलाधिकारी श्री नवीन, भाoप्रoसेo एवं पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत दयाल, भाoपुoसेo ने मृत सरकारी कर्मचारियों के कुल 10 आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की गहन जांच एवं नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद यह नियुक्ति दी गई। नियुक्ति पत्र पाकर आश्रित परिवारों में राहत और संतोष का माहौल देखा गया।
जिलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अंकित कुमार सिंह एवं शेर बिहारी को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर, संचार कुमार एवं संजू देवी को कार्यालय परिचारी के पद पर, जबकि रंजन कुमार, आफताब आलम, मुनीता कुमारी, नीतीश कुमार, मुकेश पासवान एवं शिशुपाल कुमार को चौकीदार के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति का उद्देश्य मृतक कर्मचारी के परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि वे सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। प्रशासन इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता श्री रविकान्त सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद एवं स्थापना उपसमाहर्ता श्री नागमणि कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह कदम जिला प्रशासन की मानवीय सोच और कल्याणकारी नीतियों को दर्शाता है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को समय पर सहायता मिल सके।
No comments:
Post a Comment