स्वच्छता और बेहतर पुलिसिंग में बरहट थाना बना जमुई जिले का नंबर वन, एसपी ने किया सम्मानित - City Channel

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

स्वच्छता और बेहतर पुलिसिंग में बरहट थाना बना जमुई जिले का नंबर वन, एसपी ने किया सम्मानित

स्वच्छता और बेहतर पुलिसिंग में बरहट थाना बना जमुई जिले का नंबर वन, एसपी ने किया सम्मानित

जमुई : जमुई जिले का बरहट थाना स्वच्छता, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रशासनिक व्यवस्था के क्षेत्र में मिसाल बनकर सामने आया है। पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में बरहट थाना की व्यवस्थाएं उम्मीद से कहीं बेहतर पाई गईं। थाना परिसर की साफ-सफाई, सुव्यवस्थित अभिलेख, सुसज्जित भवन, पौधरोपण और समग्र अनुशासन ने निरीक्षण टीम को खासा प्रभावित किया।

इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बरहट थाना को जमुई जिले के सभी थानों में प्रथम स्थान प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि न केवल थाना प्रशासन के लिए गर्व की बात है, बल्कि जिले के अन्य थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 20 दिसंबर 2025 को हुए निरीक्षण में बरहट थाना को अत्यंत स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित पाया गया। बेहतर पुलिसिंग और उत्कृष्ट प्रशासनिक प्रबंधन के लिए थानाध्यक्ष कुमार संजीव को प्रोत्साहन स्वरूप ₹2000 की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस सफलता का श्रेय थानाध्यक्ष कुमार संजीव के कुशल नेतृत्व और पूरी पुलिस टीम के सामूहिक प्रयासों को दिया जा रहा है। सम्मान मिलने के बाद थाना कर्मियों में उत्साह का माहौल है। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि बरहट थाना की यह उपलब्धि जिले के अन्य थानों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे पुलिस व्यवस्था और अधिक पारदर्शी, संवेदनशील और जनहितैषी बनेगी।

गौरतलब है कि थानाध्यक्ष कुमार संजीव सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बरहट प्रखंड के आजन जलाशय स्थित कुकुरझप डैम पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने निजी खर्च पर एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया है। इस पहल से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और बड़ी संख्या में लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने वहां पहुंच रहे हैं।

जनहित में किए गए इन कार्यों के कारण बरहट प्रखंड की जनता में थानाध्यक्ष कुमार संजीव के प्रति विशेष सम्मान और भरोसा देखने को मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages