चकाई में जीविका दीदियों के बीच हुई खेल प्रतियोगिता : अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लिया भाग, विजेता टीम हुई सम्मानित - City Channel

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

चकाई में जीविका दीदियों के बीच हुई खेल प्रतियोगिता : अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लिया भाग, विजेता टीम हुई सम्मानित

 चकाई में जीविका दीदियों के बीच हुई खेल प्रतियोगिता : अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लिया भाग, विजेता टीम हुई सम्मानित

चकाई : प्रखंड में नई चेतना 4.0 पहल बदलाव की ओर अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के हरिअंधी खेल मैदान में एक अंतर-सीएलएफ खेलकूद एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका आयोजन प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई चकाई द्वारा किया गया था। 

    कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और लैंगिक समानता का संदेश फैलाना था। इस कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, म्यूजिकल चेयर और सांप-सीढ़ी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। क्रिकेट के मुकाबले में तिरंगा सीएलएफ की दीदियों ने जीत दर्ज की। फुटबॉल प्रतियोगिता में आराधना सीएलएफ विजेता बनी। महिला अधिकारों और जागरूकता पर आधारित सांप-सीढ़ी खेल में भी आराधना सीएलएफ ने पहला स्थान प्राप्त किया।

     म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में दोनों सीएलएफ की दीदियों ने संयुक्त रूप से जीत हासिल की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीपीएम आशीष कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी अब केवल आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है। उन्होंने बताया कि वे खेल और सामाजिक नेतृत्व में भी अपनी क्षमता साबित कर रही हैं।

    सिंह ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर जीविका कर्मी संतोष कुमार, ललन कुमार, सुकेश, प्रदान संस्था की टीम और बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages