मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की ‘7 निश्चय-3’ की समीक्षा, नागरिकों का जीवन आसान बनाने पर दिया जोर - City Channel

Breaking

Monday, December 22, 2025

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की ‘7 निश्चय-3’ की समीक्षा, नागरिकों का जीवन आसान बनाने पर दिया जोर

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की ‘7 निश्चय-3’ की समीक्षा, नागरिकों का जीवन आसान बनाने पर दिया जोर


जमुई : बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘7 निश्चय-3’ को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने और आम नागरिकों का जीवन सरल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि निश्चय-7 ‘सबका सम्मान – जीवन आसान’ के तहत सरकार का लक्ष्य आधुनिक तकनीक, नवाचार और संवेदनशील प्रशासन के जरिए नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में मिलने वाली सेवाओं को सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने के लिए व्यावहारिक एवं प्रभावी सुझावों की आवश्यकता है।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों से सीधे संवाद कर यह जानें कि उन्हें किन सेवाओं में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विशेष रूप से प्रमाण-पत्रों की होम डिलीवरी व्यवस्था, अस्पतालों में भीड़ नियंत्रण और कतार प्रबंधन, प्रतीक्षालयों की बेहतर सुविधा, तथा आवेदन प्रक्रिया में सहयोग जैसे विषयों पर सुझाव संकलित करने को कहा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त सुझावों को संक्षेप में तैयार कर मुख्यमंत्री सचिवालय को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जाए, ताकि जनसरोकार से जुड़े सुधारों को समय पर लागू किया जा सके।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी श्री नवीन, अपर समाहर्ता श्री रविकांत सिंहा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता श्री नागमणि वर्मा सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages