जिलाधिकारी ने किया गाँधी पुस्तकालय का निरीक्षण, सुविधाएं बेहतर करने के दिए सख्त निर्देश - City Channel

Breaking

Monday, December 22, 2025

जिलाधिकारी ने किया गाँधी पुस्तकालय का निरीक्षण, सुविधाएं बेहतर करने के दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने किया गाँधी पुस्तकालय का निरीक्षण, सुविधाएं बेहतर करने के दिए सख्त निर्देश

जमुई : जिले में शैक्षणिक और बौद्धिक माहौल को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिलाधिकारी जमुई श्री नवीन (भा.प्र.से.) ने सोमवार को गाँधी पुस्तकालय, जमुई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और वहां उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने पुस्तकालय परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था, पाठकों के लिए पर्याप्त व सुव्यवस्थित बैठने की सुविधा, नियमित साफ-सफाई तथा भवन की रंगाई-पुताई जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुस्तकालय जनसामान्य और विद्यार्थियों के अध्ययन का महत्वपूर्ण केंद्र होता है, ऐसे में यहां स्वच्छ, शांत और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पुस्तकालय की नियमित देखरेख सुनिश्चित की जाए और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी आवश्यक सुधार कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि पाठकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में समाचार पत्र, पत्रिकाएं, साहित्यिक पुस्तकें और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री को विशेष रूप से शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं और युवा पुस्तकालय से जुड़ेंगे और अध्ययन के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के कर्मचारियों से भी बातचीत कर आवश्यक जानकारियां लीं। निरीक्षण के समय जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से पुस्तकालय के कायाकल्प की उम्मीद जगी है और पाठकों में भी उत्साह देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages