सिमुलतला के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, झाझा–जसीडीह रेलखंड ठप, यात्रियों को भारी परेशानी
झाझा जमुई : शनिवार रात करीब 11:30 बजे सिमुलतला रेलवे स्टेशन के समीप एक पुल पर सीमेंट लदी मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से झाझा–जसीडीह रेलखंड पर अप और डाउन दोनों लाइनों का रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और राहत एवं बहाली कार्य शुरू किया गया।
रविवार सुबह से ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर डटे रहे। ट्रैक की मरम्मत और मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया गया। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे तक बहाली कार्य जारी रहा, तब तक इस रूट पर किसी भी ट्रेन का परिचालन संभव नहीं हो सका।
रेल सेवा बाधित रहने के कारण झाझा के रास्ते जसीडीह, देवघर और सिमुलतला जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को मजबूरी में वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा। सोमवार सुबह झाझा स्टेशन से जसीडीह के लिए कुछ बसें जरूर चलीं, लेकिन उनकी संख्या सीमित होने के कारण यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस मौके का फायदा उठाते हुए ऑटो चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। निर्धारित किराए से कई गुना अधिक रकम देने को यात्री मजबूर दिखे, जिससे उनमें काफी नाराजगी देखी गई। यात्रियों का कहना था कि रेल परिचालन बंद होने की स्थिति में प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए थी।
घटना के बाद से ही यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द रेल परिचालन बहाल करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस तरह की परेशानी से राहत मिल सके। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रैक मरम्मत का कार्य तेजी से किया गया और स्थिति सामान्य करने का हर संभव प्रयास किया गया।

No comments:
Post a Comment