जमुई पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली मुकेश यादव गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Monday, December 29, 2025

जमुई पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली मुकेश यादव गिरफ्तार

जमुई पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात नक्सली मुकेश यादव गिरफ्तार

जमुई :  जमुई पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन गांव का रहने वाला है और उस पर दिसंबर 2020 के अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक कांड के साथ-साथ हाल ही में हुई पूर्व नक्सली लखन यादव की हत्या में संलिप्तता का गंभीर आरोप है।

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में चरकापत्थर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी की पुष्टि सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे झाझा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ राजेश कुमार ने की।

एसडीपीओ ने बताया कि मुकेश यादव दिसंबर 2020 में असरफो जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए करीब 10 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक के मामले में सीधे तौर पर शामिल था। यह विस्फोटक किसी बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा किया गया था। इस मामले में मुकेश लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, दो दिन पूर्व हुई पूर्व नक्सली लखन यादव की हत्या की साजिश में भी मुकेश यादव की सक्रिय भूमिका सामने आई है। जांच के दौरान हत्या की योजना और नक्सली गतिविधियों से उसके सीधे संबंध के साक्ष्य मिले हैं, जिसको लेकर पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुकेश यादव की गिरफ्तारी से चरकापत्थर और आसपास के जंगली इलाकों में सक्रिय नक्सली नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। उससे हथियारों, विस्फोटकों और अन्य नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।

एसडीपीओ राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि जमुई पुलिस नक्सलियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में इस दिशा में और भी बड़ी एवं निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages