खतोली में श्याम भक्ति का महासंगम, भव्य श्याम संकीर्तन व जन्मोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
खतोली में भव्य श्याम संकीर्तन, कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज्ञ कुमार
खतौली, मुजफ्फरनगर : खतोली नगर में शनिवार को श्याम प्रेम और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब श्याम जी युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित भव्य श्याम संकीर्तन एवं जन्मोत्सव श्रद्धा, उल्लास और भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुआ। बड़ा बाजार स्थित आयोजन स्थल पर शाम 6 बजे से प्रारंभ हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान प्रभु इच्छा तक अनवरत चलता रहा, जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण बाबा श्याम के जयकारों, भजनों और भक्ति रस से सराबोर रहा। आकर्षक विद्युत सज्जा, पुष्प अलंकरण और भव्य दरबार ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही बाबा श्याम के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन हुए, पूरा पंडाल “हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा” के जयघोष से गूंज उठा।
भजन संध्या में आमंत्रित कलाकारों ने भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्याम प्रेमियों को भाव-विभोर कर दिया। दिल्ली से पधारीं वर्षा गर्ग ने मधुर भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाया, वहीं ग्वालियर के मनोज शर्मा की सशक्त प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे। पानीपत के साहिल शर्मा, खतोली के आशु प्रजापति और सोनीपत के जतिन भाई ने भी बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। रिदम म्यूजिकल ग्रुप, मुजफ्फरनगर की संगीतमय संगत ने कार्यक्रम की गरिमा को और ऊंचाइयां दीं।
आयोजन की व्यवस्थाओं में आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही। कार्यकारिणी सदस्य शिवम अग्रवाल, अभय जैन, अमित गोयल, चिराग जैन, यश छाबड़ा, हिमांशु सिंघल, पंकज गुप्ता, निर्भीक अग्रवाल, नीरज गोयलिया, शिवम वर्मा, पंकज कुमार और सुमित गुप्ता लगातार सक्रिय रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सेवाएं सुव्यवस्थित रूप से संचालित की गईं। दरबार सेवा, छप्पन भोग, श्याम रसोई, फूलों का श्रृंगार, ज्योत व दीप प्रज्वलन, चवर सेवा, तिलक सेवा, दर्शन व टेंट व्यवस्था तथा प्रसाद वितरण में अनेक श्याम प्रेमियों और सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
रात्रि के अंतिम चरण में सामूहिक आरती, प्रसाद वितरण और जयघोष के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे खतोली नगर के धार्मिक आयोजनों में एक यादगार अध्याय बताया।
आयोजक संस्था श्याम जी युवा मित्र मंडल, खतोली ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों, कलाकारों और सेवाभावी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में भक्ति, सेवा और समरसता का संदेश दिया जाता रहेगा।

No comments:
Post a Comment