खतौली में ऐतिहासिक भव्यता के साथ मनी महाराजा शूर सैनी जयंती, विशाल शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज्ञ कुमार
खतौली, मुजफ्फरनगर : खतौली नगर में महाराजा शूर सैनी जयंती श्रद्धा, उत्साह और ऐतिहासिक भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा ने पूरे नगर को उत्सवमय माहौल में सराबोर कर दिया। सैनी समाज की एकता, गौरव और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक इस आयोजन में हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गंग नहर स्थित गंग घाट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन पूर्व विधायक विक्रम सैनी और समाजसेवी राकेश कुमार सैनी ने किया। इसके पश्चात महाराजा शूर सैनी की भव्य शोभायात्रा गंग नहर घाट से प्रारंभ होकर घंटाघर, इंदिरा मूर्ति, जानसठ रोड, जानसठ तिराहा सहित नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई सैनी नगर स्थित धर्मशाला पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में बैंड-बाजे, डीजे, आकर्षक झांकियां और सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शामिल रहीं। नगर की सड़कें सैनी समाज की एकता और शक्ति का जीवंत उदाहरण बन गईं। युवाओं में खासा उत्साह दिखा, वहीं महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी पारंपरिक वेशभूषा में यात्रा में शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। समापन पर विधिवत प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्यवंशी संस्थापक अनुज सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी जयंती समाज की अस्मिता, एकता और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। पूर्व विधायक विक्रम सैनी और समाजसेवी राकेश कुमार सैनी ने समाज को संगठित रहने और अपनी विरासत पर गर्व करने का संदेश दिया।
समाजसेवी नंदकिशोर सैनी ने बताया कि खतौली नगर में यह शोभायात्रा तीसरी बार निकाली गई है और हर वर्ष इसका स्वरूप और भी भव्य होता जा रहा है, जो समाज की बढ़ती जागरूकता और संगठनात्मक शक्ति को दर्शाता है। एडवोकेट आकाश सैनी और राकेश कुमार सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी जयंती प्रतिवर्ष दिसंबर माह में श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार ‘सैनी’ शब्द की उत्पत्ति महाराजा शूर सैनी के नाम से मानी जाती है, जो एक पराक्रमी योद्धा और न्यायप्रिय शासक थे।
प्रदेश सचिव राजेश्वर सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके नाम पर मथुरा क्षेत्र को ‘शूरसैनी प्रदेश’ कहा जाता था। यह जयंती समाज में भाईचारा, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक गौरव का संदेश देती है।
इस अवसर पर समाजसेवी राकेश कुमार सैनी, अजीत सैनी, संजय सैनी, बृजपाल सैनी मुखिया, राधे प्रणामी, पूर्व सभासद श्यामलाल सैनी, युवा अध्यक्ष सचिन सैनी, महामंत्री हरीश सैनी, कोषाध्यक्ष एडवोकेट आकाश सैनी, सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment