लक्ष्मीपुर में रोजगार–सह–मार्गदर्शन मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़, 935 ने कराया निबंधन - City Channel

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

लक्ष्मीपुर में रोजगार–सह–मार्गदर्शन मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़, 935 ने कराया निबंधन

लक्ष्मीपुर में रोजगार–सह–मार्गदर्शन मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़, 935 ने कराया निबंधन

🔹110 अभ्यर्थियों का आरसेटी जमुई के लिए चयन, 15 युवाओं को मौके पर मिला ऑफर लेटर।

लक्ष्मीपुर, जमुई : जीविका जमुई के तत्वावधान में लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत 30वें रोजगार–सह–मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया। कुल 935 युवाओं ने निबंधन कराया, जिनमें से 110 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण हेतु आरसेटी जमुई के लिए किया गया। वहीं निर्मला जॉब के माध्यम से 70 युवाओं का निबंधन हुआ तथा 15 युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

मेले में युवाओं को निजी एवं सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के साथ-साथ स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर SIS सिक्योरिटी लिमिटेड, LIC जमुई, आमधाने, QUESS, होपकेयर इंडिया लिमिटेड, निर्मला जॉब, PNGHR सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स एवं जिला नियोजनालय (समुद्र पार योजना) सहित कुल 14 कंपनियों ने भाग लिया।

जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेले का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रबंधक सुजीत प्रसाद गुप्ता, हरिकांत कुमार, गणेश कुमार गुंजन, डॉ. कुंदन कुमार, बीपीएम लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार, शिप्रा सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक सज्जाद आलम, सामुदायिक समन्वयक अमित राज सहित जीविका के अन्य अधिकारी, कर्मी एवं संकुल संघ की लीडर दीदियाँ उपस्थित रहीं।

रोजगार मेले का संचालन प्रबंधक रोजगार सुजीत प्रसाद गुप्ता एवं बीपीएम लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मेले के दौरान युवाओं का हौसलावर्धन करते हुए उन्हें सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages