समस्तीपुर में 9 दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, युवाओं को उद्यमी बनने का मिलेगा अवसर
समस्तीपुर : समस्तीपुर में शनिवार से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (एनआईएसबड) की ओर से सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बलिराम भगत कॉलेज में आयोजित इस 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। यह प्रशिक्षण नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत निःशुल्क दिया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की जरूरत है और इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत दिया जा रहा प्रशिक्षण युवाओं को कुशल उद्यमी बनाने में सहायक होगा। अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इसमें भाग लेना चाहिए।
उन्होंने बताया कि एनआईएसबड और एमएनआरई विभाग, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण भी करेंगे, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनी रहे। प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार, नरेश साहू एवं प्रशिक्षक अमित कुमार वर्मा ने सौर ऊर्जा प्रशिक्षण की रूपरेखा, तकनीकी जानकारी और रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस प्रशिक्षण में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आगत अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर विकास कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बलिराम भगत महाविद्यालय, समस्तीपुर के प्राचार्य द्वारा किया गया। मौके पर नेहरू युवा केंद्र, भारत सरकार के राज्य प्रशिक्षक अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार तिवारी, गजेंद्र कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी दक्षता के साथ-साथ स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।


No comments:
Post a Comment