जमुई में कड़ाके की ठंड का असर, डीएम ने कक्षा 5 तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया - City Channel

Breaking

Saturday, December 20, 2025

जमुई में कड़ाके की ठंड का असर, डीएम ने कक्षा 5 तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया

जमुई में कड़ाके की ठंड का असर, डीएम ने कक्षा 5 तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया


जमुई : जमुई जिले में लगातार बढ़ रही कंपकंपी और ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और निजी कोचिंग संस्थानों में कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

डीएम ने कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार कक्षा 6 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पर्याप्त सावधानी के साथ संचालित की जा सकेंगी।

जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे जारी आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें। यह आदेश पूरे जमुई जिले में 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन की इस पहल से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages