अपार आईडी कार्ड में लापरवाही पर सख्ती, जमुई के 6 बीईओ से मांगा गया स्पष्टीकरण
जमुई : जमुई जिले में छात्रों के अपार आईडी कार्ड निर्माण में लापरवाही बरतने पर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) नितेश कुमार ने जिले के छह प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) से स्पष्टीकरण तलब किया है और अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों का अपार आईडी कार्ड बनाने का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया था। इसके लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए थे। बावजूद इसके, कई प्रखंडों में इस कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी।
डीपीओ नितेश कुमार द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि जमुई, बरहट, अलीगंज, चकाई, सिकंदरा और झाझा प्रखंडों में अपार आईडी कार्ड निर्माण की गति राज्य के औसत से भी कम है। इसी आधार पर इन सभी प्रखंडों के बीईओ से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
डीपीओ ने बताया कि जिले में अब तक केवल 55.39 प्रतिशत छात्रों का ही अपार आईडी कार्ड बन पाया है, जबकि विभाग द्वारा इसकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई थी। उन्होंने सभी संबंधित बीईओ को निर्देश दिया है कि तय समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत छात्रों का अपार आईडी कार्ड निर्माण सुनिश्चित किया जाए।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment