कटौना मोड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जमुई : जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मलयपुर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कटौना मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार तस्कर को 100 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के शिवंडी, जमुई निवासी पंकज बस्फोर (पिता–किशोरी बस्फोर) के रूप में हुई है। यह कार्रवाई मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से भारी मात्रा में देसी शराब लेकर गुजरने वाला है।
सूचना की पुष्टि के बाद कटौना मोड़ पर सघन वाहन जांच शुरू की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोका गया। तलाशी के क्रम में बाइक पर लदी 100 लीटर देसी शराब बरामद की गई, जिसके बाद आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में मलयपुर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे किन स्थानों पर खपाने की योजना थी।
छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक प्रेम रंजन राय सहित मलयपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:
Post a Comment