भीषण ठंड में भी नहीं रुका संकल्प, ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ की 520वीं यात्रा फार्मेसी कॉलेज खैरमा तक संपन्न
जमुई : पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता के उद्देश्य से निरंतर चल रही “साइकिल यात्रा एक विचार” अभियान की 520वीं यात्रा रविवार को जमुई प्रखंड से फार्मेसी कॉलेज, खैरमा तक सफलतापूर्वक पूरी की गई। अत्यधिक ठंड के बावजूद मंच के सदस्यों के हौसले में कोई कमी नहीं दिखी और आठ सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया।
यात्रा प्रखंड परिसर जमुई से प्रारंभ होकर सतगामा होते हुए खैरमा स्थित फार्मेसी कॉलेज पहुंची। इस दौरान मंच के सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने बताया कि फार्मेसी कॉलेज की निजी भूमि पर पौधारोपण कर उसे हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है, ताकि पर्यावरण संतुलन को मजबूत किया जा सके।
मंच के सदस्य अजीत कुमार ने पर्यावरण पर हो रहे वैश्विक शोध का हवाला देते हुए बताया कि यदि पृथ्वी का तापमान मौजूदा स्तर से 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ता है, तो धरती का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा रेगिस्तान में तब्दील हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे गंभीर प्रभाव भारत पर पड़ेगा। ऐसी भयावह स्थिति से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
यात्रा में शामिल सदस्यों में शेषनाथ रॉय, हरेराम कुमार सिंह, संदीप रंजन, आकाश कुमार, अजीत कुमार, राहुल ऋतुराज, संजय कुमार और रणधीर कुमार शामिल थे। वहीं फार्मेसी कॉलेज की ओर से गुलशन कुमार सहित अन्य कर्मी भी मौके पर उपस्थित रहे।
साइकिल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और हरियाली बढ़ाने का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहा।

No comments:
Post a Comment