जमुई में शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई, 1.40 करोड़ की अवैध शराब बुलडोजर से नष्ट
जमुई :जमुई जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मलयपुर स्थित पुलिस लाइन परिसर में करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब को विधिवत रूप से नष्ट किया गया। जब्त की गई शराब का विनष्टीकरण बुलडोजर की मदद से किया गया, ताकि इसके दोबारा दुरुपयोग की कोई संभावना न रहे।
यह अवैध शराब उत्पाद थाना सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी। विनष्टीकरण की यह पूरी प्रक्रिया कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा और उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार पांडे के नेतृत्व में नियमों के अनुसार संपन्न हुई। अधिकारियों की मौजूदगी में शराब को पूरी तरह नष्ट किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद जमुई जिला झारखंड की सीमा से सटा होने के कारण शराब तस्करों के निशाने पर रहता है। तस्कर अक्सर झारखंड सीमा का सहारा लेकर अवैध शराब जिले में लाने का प्रयास करते हैं। हालांकि, उत्पाद पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस की सतर्कता से समय-समय पर बड़ी खेप पकड़ी जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार पांडे ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार सभी जब्त शराब का विधिसम्मत और पारदर्शी तरीके से विनष्टीकरण किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से जहां शराब तस्करों में हड़कंप मचा है, वहीं आम जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश गया है कि जमुई जिले में शराबबंदी कानून को पूरी सख्ती और गंभीरता के साथ लागू किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment