नए साल से पहले जमुई में शराब तस्करों पर बड़ा प्रहार, तेल टैंकर से 25 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
झाझा, जमुई : जमुई में नए साल के आगमन से पहले उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर के पास शनिवार को एक इंडियन ऑयल के तेल टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तस्करों ने टैंकर के अंदर विशेष रूप से तहखाना बनाकर शराब छिपा रखी थी, जिसे नए साल की मांग को देखते हुए बरौनी के बाजार में खपाने की योजना थी।
इस कार्रवाई में वैशाली जिले के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि टैंकर से बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि तस्कर पुलिस की नजर से बचने के लिए टैंकर पर अलग-अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे और शहर में प्रवेश करते ही नंबर बदल दिया जाता था।
उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि नए साल को देखते हुए जिलेभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खासकर झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है और कई स्थानों पर नाकाबंदी भी की गई है। इसी अभियान के तहत एक बोलेरो वाहन से भी 19 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि शराब झारखंड के देवघर से लाई जा रही थी और इसकी डिलीवरी जमुई में होनी थी। पुलिस और उत्पाद विभाग इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रहे हैं, ताकि नए साल के मौके पर शराब तस्करी में संलिप्त संगठित गिरोह का पूरी तरह पर्दाफाश किया जा सके।
इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक ने दो टूक कहा कि जमुई प्रशासन अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबों को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देगा और ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।

No comments:
Post a Comment