जमुई : सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर बुधवार को लोकल ट्रेन में हुई मारपीट की घटना ने गुरुवार को नया मोड़ ले लिया। मारपीट में घायल हुए आशीष कुमार के चार साथी घटना के बाद सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोरपारन गांव पहुंच गए थे। संदिग्ध हालत में घूम रहे इन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान लखीसराय जिले के गणेश कुमार, सोनू सोनकर, कन्हैया शर्मा और अमर शर्मा के रूप में की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ये युवक ट्रेन में पॉकेटमारी की वारदातों में शामिल रहते हैं। बुधवार की घटना के बाद वे गांव में शरण लेने पहुंचे थे, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने चारों को पकड़ लिया।
गौरतलब है कि बुधवार को लोकल ट्रेन में आशीष कुमार और यात्रियों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि यात्रियों ने आशीष की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घायल आशीष का इलाज आरपीएफ पुलिस की निगरानी में कराया गया। घटना के समय उसके चारों साथी मौके से फरार हो गए थे।
गुरुवार को जब ये चारों युवक घोरपारन गांव में संदिग्ध स्थिति में दिखे तो ग्रामीणों ने पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने इन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने स्वीकार किया कि वे घटना के बाद डर के कारण भागे थे।
सिमुलतला थाना पुलिस ने चारों को पूछताछ के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में पॉकेटमारी और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद सिमुलतला रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और आरपीएफ की गश्ती बढ़ा दी गई है।?
No comments:
Post a Comment