“बीमा पॉलिसियों से GST हटाने पर खतौली में लियाफी ने मनाया धन्यवाद दिवस” - City Channel

Breaking

Monday, September 22, 2025

“बीमा पॉलिसियों से GST हटाने पर खतौली में लियाफी ने मनाया धन्यवाद दिवस”

“बीमा पॉलिसियों से GST हटाने पर खतौली में लियाफी ने मनाया धन्यवाद दिवस”


सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

खतौली, मुजफ्फरनगर : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) शाखा खतौली में रविवार को लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) द्वारा धन्यवाद दिवस मनाया गया। यह अवसर भारत सरकार द्वारा जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा से वस्तु एवं सेवा कर (GST) को पूर्ण रूप से हटाए जाने के निर्णय पर आभार व्यक्त करने के लिए रखा गया।

इस अवसर पर लियाफी शाखा खतौली के अध्यक्ष संजीव कुमार बालियान ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लियाफी लगातार बीमा पॉलिसियों से GST हटाने की मांग कर रहा था। इसी के तहत 19 मार्च 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में फेडरेशन द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया था। सरकार के हालिया फैसले से लाखों बीमा अभिकर्ताओं और करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है।

श्री बालियान ने कहा कि बीमा पॉलिसियों पर GST हटने से आम नागरिक को अधिक लाभ मिलेगा और बीमा योजनाओं को अपनाने में रुचि भी बढ़ेगी। यह निर्णय समाज के हर वर्ग के हित में है और देश के बीमा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष डॉ. राणा प्रताप सिंह, शाखा सचिव विजेंद्र सिंह बबलू, मदन छाबड़ा, धर्म सिंह कपासिया, रविंद्र कुमार बालियान, नरेश कुमार, सुरेश पाल, सत्येंद्र कुमार, आदित्य कुमार, योगेंद्र कुमार, संजय कुमार, नरेश शर्मा, दीपक कुमार, डा. रूपचंद शर्मा, सोहनवीर सिंह, सोमपाल सिंह, रामकरण सिंह, ओमवीर सिंह, मेवाराम सहित कई अन्य अभिकर्ता मौजूद रहे।

लियाफी के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से कहा कि बीमा क्षेत्र से GST हटना एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे न केवल एजेंटों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि आम जनता का विश्वास भी मजबूत होगा। उन्होंने सरकार से इस फैसले को दूरगामी सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

No comments:

Post a Comment

Pages