एक सप्ताह में ही पुलिया में दरार, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
सिटी संवाददाता : प्रो. रामजीवन साहू
जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के जयशंकर नगर वार्ड संख्या 24 में बनी एक पुलिया निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। बताया गया कि बोधवन तालाब से महज 1.5 मीटर पूर्व दिशा में सड़क के दक्षिण कोठी पोखर के समीप स्थित इस पुलिया का निर्माण अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ था कि उसमें 7×3 इंच का छेद हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया में इतनी जल्दी छेद हो जाना यह दर्शाता है कि निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएँ बरती गई हैं। आमजन के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि यदि नये निर्माण की यह स्थिति है तो आने वाले दिनों में सड़क और पुलिया की स्थिति कितनी खराब होगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की स्थिति कई कारणों से उत्पन्न होती है। पहला—निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया। दूसरा—काम योग्य एवं कुशल मजदूरों से नहीं कराया गया। तीसरा—निर्माण कार्य की देखरेख में गंभीर लापरवाही बरती गई। चौथा—ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता सामने आई। वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कार्य में राष्ट्रीय और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का अभाव दिखाई देता है।
गौरतलब है कि नगर परिषद क्षेत्र में कई विकास कार्यों पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य सही ढंग से न हो तो जनता की गाढ़ी कमाई और सरकारी खजाने का पैसा व्यर्थ चला जाता है। उन्होंने संबंधित विभाग और सक्षम पदाधिकारियों से मांग की है कि तत्काल पुलिया का निरीक्षण कर दोषियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है।
No comments:
Post a Comment