दुर्गा पूजा पर एमबीएस शॉपिंग मॉल ने बढ़ाई रौनक, ग्राहक कर रहे जमकर खरीददारी और तारीफ
जमुई : दुर्गा पूजा की रौनक पूरे जिले में दिखाई दे रही है और इसी उत्साह के बीच एमबीएस शॉपिंग मॉल ग्राहकों के लिए खरीदारी का केंद्र बन गया है। मंगलवार से ही मॉल में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। त्योहार के मौके पर लोग नए कपड़े, जूते-चप्पल और फैशन एक्सेसरीज़ की खरीदारी में जुटे हैं।
मॉल के प्रोपराइटर मुकेश बालोदिया ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जमुईवासियों का ऐसा उत्साह और विश्वास हमारे लिए बेहद सुखद और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे आधुनिक फैशन से लेकर बच्चों के परिधानों तक, हर जरूरत का बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध हो।
त्योहार के इस सीजन में महिलाएं नवीनतम फैशन वियर और ज्वेलरी जैसी आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी में व्यस्त हैं, जबकि युवा आधुनिक ट्रेंड के कपड़े और एक्सेसरीज़ पसंद कर रहे हैं। बच्चे भी नए परिधानों और जूतों को लेकर उत्साहित नजर आए। मॉल में पहुंचे ग्राहकों ने कहा कि इस बार त्योहारी खरीदारी का मज़ा दोगुना हो गया है क्योंकि यहां विविधता और गुणवत्ता दोनों का संतुलन मिल रहा है।
सिर्फ फैशन कलेक्शन ही नहीं, बल्कि मॉल की साफ-सफाई, वातानुकूलित वातावरण और पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की भी जमकर तारीफ हो रही है। ग्राहकों का कहना है कि त्योहार के दौरान अक्सर बाजारों में भीड़ और अव्यवस्था देखने को मिलती है, लेकिन एमबीएस शॉपिंग मॉल में खरीदारी करना आसान और सुखद अनुभव है।
पूरे मॉल को दुर्गा पूजा की थीम पर सजाया गया है। रोशनी और आकर्षक सजावट के बीच खरीदारी का आनंद ग्राहकों के चेहरे पर साफ झलक रहा है। त्योहारी सीजन में यह मॉल जमुई के लिए खरीदारी का नया आकर्षण बन गया है, जहां फैशन और आधुनिक सुविधाओं का बेहतरीन संगम दिखाई दे रहा है।
No comments:
Post a Comment