खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन, आठवीं की छात्रा बनी एक दिन की अधीक्षक - City Channel

Breaking

Monday, September 29, 2025

खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन, आठवीं की छात्रा बनी एक दिन की अधीक्षक

खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन, आठवीं की छात्रा बनी एक दिन की अधीक्षक

सिटी ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

खतौली, मुजफ्फरनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक अनोखा आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मैपल्स अकादमी की कक्षा 8 की छात्रा अवर्णिका को एक दिन के लिए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर छात्रा अवर्णिका ने बाकायदा अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया और कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अहमद के मार्गदर्शन में उपस्थिति पंजिका और भ्रमण पंजिका का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों से मुलाकात की तथा सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम के दौरान अवर्णिका ने कहा कि इस अनुभव ने उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की जिम्मेदारी कितनी बड़ी होती है और मरीजों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।

कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अहमद ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बेटियों को समाज में अपनी भूमिका और भी मजबूत करने का अवसर मिलता है।

अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने छात्रा अवर्णिका का उत्साहवर्धन किया। सभी ने माना कि यह पहल बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

गौरतलब है कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों और विभागों में बालिकाओं को एक दिन की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें निर्णय लेने और नेतृत्व का अवसर दिया जाता है। खतौली सीएचसी में हुआ यह आयोजन भी इसी कड़ी का हिस्सा रहा, जिसने छात्रा अवर्णिका को न सिर्फ एक अनोखा अनुभव दिया बल्कि अन्य छात्राओं को भी प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Pages