खतौली में एन्टी-रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने किया सराहनीय कार्य, लापता दो मासूम बच्चे चार घंटे में सकुशल बरामद - City Channel

Breaking

Sunday, September 28, 2025

खतौली में एन्टी-रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने किया सराहनीय कार्य, लापता दो मासूम बच्चे चार घंटे में सकुशल बरामद

खतौली में एन्टी-रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने किया सराहनीय कार्य, लापता दो मासूम बच्चे चार घंटे में सकुशल बरामद

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

खतौली, मुजफ्फरनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के दिशा-निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र बघेल के निर्देशन पर गठित एन्टी-रोमियो व महिला मिशन शक्ति टीम ने मात्र चार घंटे के भीतर दो लापता बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

मामला थाना खतौली क्षेत्र के सद्दीकनगर का है। यहां निवासी जरीफ पुत्र सरीफ ने थाना खतौली में सूचना दी कि उसकी पुत्री सोफिया (11 वर्ष) और पुत्र सुभान (5 वर्ष) 27 सितम्बर की शाम 7 बजे से घर से बिना बताए लापता हो गए हैं। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे नहीं मिले। इसके बाद 28 सितम्बर को उन्होंने पुलिस से मदद मांगी।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी खतौली एवं थाना प्रभारी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में उ0नि0 धर्मेन्द्र श्यौरान, म0उ0नि0 खुशबू कुमारी, हे0का0 धीरेन्द्र कुमार, हे0का0 धनेश कुमार, म0का0 कोमल चौधरी एवं का0 अजीत कुमार शामिल थे। टीम ने तुरंत खोजबीन शुरू की और मात्र चार घंटे की मेहनत के बाद दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर पिता को सौंप दिया।

बच्चों के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम के इस त्वरित व मानवीय प्रयास की जमकर सराहना की। आमजन ने भी महिला एन्टी-रोमियो/मिशन शक्ति टीम की भूमिका की प्रशंसा की।

इस सफल अभियान ने एक बार फिर साबित किया कि मुजफ्फरनगर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और बच्चों की हिफाजत के लिए पूरी तरह तत्पर है।

No comments:

Post a Comment

Pages