केकेएम कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
जमुई : केकेएम कॉलेज, जमुई में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कॉलेज प्रांगण छात्रों से खचाखच भरा रहा और खेल भावना के साथ-साथ छात्र हितों की आवाज भी बुलंद हुई।
उद्घाटन समारोह के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेताओं ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने सबसे पहले लंबे समय से लंबित पड़े छात्र संघ चुनाव कराने की मांग रखी। उनका कहना था कि छात्र संघ चुनाव न होने से छात्रों की आवाज दब रही है और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है।
इसके अलावा शिक्षकों की कमी, परीक्षा परिणामों में लगातार हो रही देरी और छात्रों को बिना कारण अनुपस्थित दर्शाने जैसी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया। नगर मंत्री अभिनव दुबे ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की अनदेखी से छात्र परेशान हैं और उन्हें अपनी बात रखने का कोई मंच उपलब्ध नहीं है। छात्र नेता शांतनु सिंह ने परीक्षा परिणाम और शैक्षणिक गतिविधियों में हो रही लापरवाही पर सवाल उठाए। वहीं, जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान जल्द नहीं किया गया तो ABVP चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. कंचन गुप्ता, प्रोफेसर मनोज सिंह, प्रोफेसर गौरीशंकर पासवान, प्रोफेसर नाहिद परवीन और प्रोफेसर गोयल कुमार समेत अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। शिक्षकों ने भी छात्रों को सकारात्मक माहौल में खेलों और पढ़ाई दोनों पर समान रूप से ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए जल्द नई नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों के प्रति सजग है और उनकी जायज मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही कॉलेज परिसर में खेल भावना और लोकतांत्रिक आवाज़ दोनों गूंजते रहे। अब देखना होगा कि छात्रों की मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन किस तरह की ठोस पहल करता है।
No comments:
Post a Comment