जमुई में सड़क हादसा: रात्रि गश्ती वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत - City Channel

Breaking

Tuesday, September 23, 2025

जमुई में सड़क हादसा: रात्रि गश्ती वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत

जमुई में सड़क हादसा: रात्रि गश्ती वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत

जमुई : चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में होमगार्ड जवान प्रवीण कुमार सिंह की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब थाना की रात्रि गश्ती टीम माधोपुर बाजार से लौट रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की बोलेरो वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रवीण कुमार सिंह ट्रक की चपेट में आकर करीब 70 फीट तक घसीटते चले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, बोलेरो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना में बोलेरो में सवार एएसआई आशील रजक और होमगार्ड जवान दिलीप कुमार को भी हल्की चोटें आईं। टक्कर के बाद पुलिस की बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

मृतक जवान प्रवीण कुमार सिंह के भतीजे गुलशन कुमार ने इस घटना को साजिश करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष 20 सितंबर को उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उस मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी थी। इसी कारण इस हादसे को वह सोची-समझी साजिश मान रहे हैं।

घायल होमगार्ड जवान दिलीप कुमार ने बताया कि वे लोग नियमित गश्ती पर थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद वाहन में सवार हो रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने आकर टक्कर मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। इधर, इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

No comments:

Post a Comment

Pages