पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान देने की कोशिश, समय रहते बची जिंदगी
जमुई : जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगहरा गांव में सोमवार की देर रात एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि परिजनों की समय रहते नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने तत्काल उसे बचा लिया। फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
युवक की पहचान टेंगहरा निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि करीब दस दिन पहले उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। इसी बात को लेकर जितेंद्र काफी मानसिक तनाव और अवसाद में चल रहा था। तनाव इतना बढ़ गया कि सोमवार रात उसने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त करने का प्रयास किया।
परिवार के सदस्यों ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि जितेंद्र फंदे पर झूल रहा है। तत्काल उसे नीचे उतारकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू किया, जिससे उसकी जान बच गई।
मामले की जानकारी के बाद गांव में भी हलचल मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद इतना गंभीर हो जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। परिजन अब दोनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि स्थिति सामान्य हो सके।
इधर डॉक्टरों का कहना है कि जितेंद्र को मानसिक तनाव और अवसाद ने इस कदम तक पहुंचाया। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों में परिवार को संवेदनशील होकर सदस्य की काउंसलिंग करनी चाहिए और उसे मानसिक सहयोग देना चाहिए। समय रहते समझदारी दिखाने से बड़ी दुर्घटना टाली जा सकती है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि घरेलू विवाद और तनाव कितनी बड़ी समस्या का कारण बन सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हालात में तुरंत संवाद और आपसी समझ सबसे बड़ा समाधान है।
No comments:
Post a Comment