शहीद सिकंदर यादव के शहादत दिवस पर एसएसबी ने आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम - City Channel

Breaking

Wednesday, September 17, 2025

शहीद सिकंदर यादव के शहादत दिवस पर एसएसबी ने आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

शहीद सिकंदर यादव के शहादत दिवस पर एसएसबी ने आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

जमुई : वीर शहीद मुख्य आरक्षी (सामान्य) सिकंदर यादव की शहादत दिवस पर बुधवार को 16वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जमुई की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर यह कार्यक्रम शहीद के पैतृक ग्राम स्थित स्व. शुक्रदास यादव राजकीय उच्च विद्यालय, बरहट के प्रांगण में बल की परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्मान गार्ड द्वारा शोक शस्त्र और सलामी शस्त्र की कार्यवाही से की गई। इसके बाद पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूत को नमन किया गया। शहीद सिकंदर यादव की स्मृति में आयोजित इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति और श्रद्धा से गूंज उठा।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर 1985 को जन्मे सिकंदर यादव ने 2 अप्रैल 2006 को सशस्त्र सीमा बल में भर्ती होकर देशसेवा का संकल्प लिया था। सेवा के दौरान उन्होंने कई अभियानों में वीरता का परिचय दिया। 17 सितंबर 2018 को वे नक्सली हमले में शहीद हो गए। उनकी वीरता और बलिदान को आज भी जमुई ही नहीं, पूरा देश गर्व के साथ याद करता है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद सिकंदर यादव के माता-पिता, धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्री और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। बल की ओर से उन्हें कृतज्ञता एवं संवेदनाएं व्यक्त की गईं। अधिकारियों ने परिवार को भरोसा दिलाया कि सिकंदर यादव का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनके साहस को हमेशा अमर किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं, ग्राम प्रधान और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मौके पर थाना बरहट के बीएमपी व एसटीएफ प्रभारी भी पहुंचे और उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने कहा कि सिकंदर यादव का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीद की शहादत को याद करते हुए संकल्प लिया कि हर वर्ष 17 सितंबर को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि समाज और युवाओं को सिकंदर यादव जैसे वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के कार्यों में योगदान देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Pages