समस्तीपुर में ई-रिक्शा ड्राइवर से लूट की कोशिश, विरोध पर छह अपराधियों ने की बेरहमी से पिटाई
सिटी संवाददाता : अजय कुमार सिन्हा
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात लूट की कोशिश का विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक को छह अपराधियों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
घायल की पहचान कर्पूरी थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित अखिलेश ने बताया कि वह बुधवार रात स्टेशन यात्रियों को लेने जा रहा था। इसी दौरान पोखरेरा के पास छह की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद वह सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल-112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डायल-112 पर तैनात एसआई सुरेंद्र झा ने बताया कि ई-रिक्शा चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से साफ है कि लूट का विरोध करने पर चालक को मारपीट का शिकार बनाया गया है।
इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन स्टेशन रोड और आसपास के क्षेत्रों में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं, लेकिन पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर है। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
No comments:
Post a Comment