खतौली पुलिस की तत्परता से लापता किशोरी सकुशल बरामद - City Channel

Breaking

Saturday, September 27, 2025

खतौली पुलिस की तत्परता से लापता किशोरी सकुशल बरामद

खतौली पुलिस की तत्परता से लापता किशोरी सकुशल बरामद

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

खतौली, मुज़फ्फरनगर : खतौली थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार देर शाम सराहनीय कार्य करते हुए एक लापता किशोरी को मात्र दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, खतौली के दुर्गापुरी मोहल्ला निवासी रुबी पत्नी विनीत कुमार ने 25 सितंबर की रात करीब 9 बजे थाना खतौली में सूचना दी कि उसकी पुत्री खुशी उर्फ महक दोपहर 3:30 बजे कोचिंग के लिए घर से गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी खतौली के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक खतौली के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम में उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल धनेश कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार तथा महिला कांस्टेबल कोमल शामिल थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न स्थानों पर तलाश शुरू की। अथक प्रयास के बाद मात्र दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने खुशी को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पुलिस ने बरामद की गई किशोरी को थाने बुलाकर उसकी मां रुबी को सकुशल सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी खतौली पुलिस की कार्यकुशलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि मुज़फ्फरनगर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सहयोग के लिए हर समय तत्पर रहती है।

No comments:

Post a Comment

Pages