गरही में ट्रक ड्राइवर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप, 20 मिनट तक जाम रहा मुख्य मार्ग
जमुई : गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक ट्रक ड्राइवर ने थानाध्यक्ष पर मारपीट और पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। करीब 20 मिनट तक जाम रहने से जमुई–नवादा मुख्य मार्ग पर यातायात ठप हो गया और राहगीरों व यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
पीड़ित ड्राइवर की पहचान झाझा प्रखंड निवासी कुलदीप यादव के रूप में हुई है। कुलदीप का कहना है कि वह झारखंड के पाकुड़ से गिट्टी लेकर गरही निवासी भारत मोदी के घर उतारने आया था। इसी दौरान गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पहुंचे और चालान दिखाने को कहा। कुलदीप का आरोप है कि चालान दिखाने के बावजूद पुलिस ने गाली-गलौज की और पैसे की मांग की। पैसे न देने पर थानाध्यक्ष ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसका एक हाथ टूट गया।
इस घटना से आक्रोशित होकर कुलदीप यादव ने गरही मोड़ के पास सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
उधर, थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वह गश्ती के दौरान देखे कि जमुई–नवादा मुख्य मार्ग पर ट्रक लगाकर बीच सड़क में ही गिट्टी उतारी जा रही थी। इससे यातायात अवरुद्ध हो रहा था। उन्होंने ड्राइवर को किनारे गिट्टी उतारने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने बदतमीजी की। थानाध्यक्ष के अनुसार, किसी तरह की मारपीट या पैसे मांगने की घटना नहीं हुई है।
करीब 20 मिनट बाद स्थिति सामान्य हो पाई और मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई। हालांकि इस दौरान यात्रियों को गर्मी और जाम की वजह से काफी परेशान होना पड़ा। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment