सार्वजनिक माता वैष्णवी दुर्गा मंदिर बटिया में माता शैलपुत्री की प्रथम पुजा विधिवत शुभारंभ - City Channel

Breaking

Tuesday, September 23, 2025

सार्वजनिक माता वैष्णवी दुर्गा मंदिर बटिया में माता शैलपुत्री की प्रथम पुजा विधिवत शुभारंभ

सार्वजनिक माता वैष्णवी दुर्गा मंदिर बटिया में माता शैलपुत्री की प्रथम पुजा विधिवत शुभारंभ 

             फोटो --- माता का मंदिर 

सोनो, जमुई : बटिया बाजार से सटे बाबा झुमराज धाम के निकट स्थित माता वैष्णवी दुर्गा मंदिर में सोमवार को शारदीय नवरात्र की प्रथम पुजा माता शैलपुत्री के रूप में शुभारंभ हो गई है । मंदिर के पुजारी श्री राजेश पांडेय के द्वारा मंगल आरती , श्रृंगार भस्म आरती , बाल भोग आरती , श्रृंगार महाभोग आरती आदि के साथ विधिवत पूजा प्रारंभ किया गया । इस पुजा को लेकर माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा तैयार की जा रही है , जो लगभग अंतिम चरण में है । विजया दशमी के दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा । इस मेले में आसपास के विभिन्न पंचायतों से हजारों हजार की तायदाद में लोग माता भवानी की दर्शन करने आयेंगे । भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति द्वारा एक कमैटी का गठन कर बड़ी संख्या में लोगों को सदस्य के रूप में तैनात किया जाएगा । मेले को लेकर भव्य पुजा पंडाल एवं मंदिर से लेकर सोनो चकाई मुख्य मार्ग तक तौरन द्वार का निर्माण किया जा रहा है । इस मेले में नाव , झुला , मीणा बाजार सहित बड़ी संख्या में स्वादिष्ट मिठाईयों की दुकानें सज जायेगी ।

No comments:

Post a Comment

Pages