गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, श्रद्धा पंडित के गीतों ने मोहा मन - City Channel

Breaking

Sunday, September 28, 2025

गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, श्रद्धा पंडित के गीतों ने मोहा मन

गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, श्रद्धा पंडित के गीतों ने मोहा मन

 सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहु 

जमुई : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जमुई जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में हुआ।

महोत्सव का उद्घाटन विधायक दामोदर रावत, जिलाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामदुलार राम, डीटीओ मो. इरफान, एसडीएम सौरभ कुमार और डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

विधायक दामोदर रावत ने कहा कि गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव इस क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने का भागीरथी प्रयास है। उन्होंने कलाकारों को शुभकामनाएँ देते हुए जिला प्रशासन की पहल की सराहना की। वहीं जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियाँ जीवन में ऊर्जा का संचार करती हैं और लोगों को इन्हें आत्मसात करना चाहिए।

उद्घाटन सत्र के बाद मशहूर गायिका श्रद्धा पंडित और उनकी म्यूजिक टीम ने मंच संभाला। उन्होंने कजरा मोहब्बत वाला, ससुराल गेंदा फूल, तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त और लचके कमर जैसे गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रद्धा पंडित की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और समापन जय जय शंकरा के साथ हुआ। सहयोगी गायक सुशील जी ने भी माहौल को और मनोरंजक बना दिया।

राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में पूरे कार्यक्रम का संचालन किया और वाहवाही लूटी, जबकि सांस्कृतिक घोषणाएँ शैली मिश्रा ने कीं।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी की धर्मपत्नी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान कलाकारों और वाद्य यंत्र वादकों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। पहले दिन का यह सांस्कृतिक महोत्सव पूरी तरह मनोरंजन और उत्साह से भरपूर रहा।

No comments:

Post a Comment

Pages