विश्व नदी दिवस पर ‘साइकिल यात्रा’ का स्वच्छता अभियान, गारो नवादा में नदी तट पर पौधारोपण - City Channel

Breaking

Sunday, September 28, 2025

विश्व नदी दिवस पर ‘साइकिल यात्रा’ का स्वच्छता अभियान, गारो नवादा में नदी तट पर पौधारोपण

विश्व नदी दिवस पर ‘साइकिल यात्रा’ का स्वच्छता अभियान, गारो नवादा में नदी तट पर पौधारोपण

जमुई : विश्व नदी दिवस के अवसर पर रविवार को ‘साइकिल यात्रा एक विचार जमुई (रजिस्टर्ड)’ संस्था द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने गारो नवादा ग्राम पहुंचकर नदी तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया। साथ ही नदी किनारे पौधारोपण कर लोगों से नदियों के संरक्षण की अपील की।

इससे पूर्व साइकिल यात्रियों का कारवां अपने नियमित 508वें रविवारीय साइकिल यात्रा के क्रम में श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से रवाना हुआ और गारो नवादा पहुंचकर नदी संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुआ।

संस्था के प्रमुख अरुणेश मिश्रा ने कहा कि नदियाँ हमारी संस्कृति, सभ्यता और जीवन की आधारशिला हैं। आज प्रदूषण और अतिक्रमण के कारण नदियों का अस्तित्व संकट में है, इसलिए हमें इनके संरक्षण हेतु ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि नदियों को बचाने के लिए सबसे पहले उनमें प्लास्टिक या अन्य अवशिष्ट सामग्री का प्रवाह बंद करना होगा। यदि समय रहते प्रयास नहीं किया गया तो भविष्य में नदियों का अस्तित्व समाप्त हो सकता है।

कार्यक्रम के दौरान सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर शपथ ली कि नदी तट पर स्वच्छता और पौधारोपण का अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा। ग्रामीणों ने भी सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि सभी लोग मिलकर प्रयास करें तो नदियाँ हमेशा जीवनदायिनी बनी रहेंगी।

इस अवसर पर संस्था के सदस्यों अंशिका मिश्रा, श्रृष्टि कुमारी, अंशु कुमार, शिवांश कुमार, निखिल मिश्रा, सुमन मिश्रा, लड्डू मिश्रा, कमलेश मिश्रा, प्रणव मिश्रा, विश्वनाथ मिश्रा, शुभम मालवीय, मानव मिश्रा, हर्ष कुमार सिन्हा, सत्यम कुमार, गोलू कुमार, संकेत सिंह, विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

‘साइकिल यात्रा एक विचार जमुई’ द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश देता है, बल्कि आमजन को यह भी प्रेरित करता है कि वे अपनी जीवनदायिनी नदियों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में योगदान दें।

No comments:

Post a Comment

Pages