जनता दरबार में सुनी गई लोगों की समस्याएँ, कई मामलों का हुआ निस्तारण
जमुई : जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की शिकायतों की सुनवाई की। जिला पदाधिकारी नवीन के निर्देश पर आयोजित इस दरबार में वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा और सावन कुमार ने सहयोग प्रदान किया।
जनता दरबार में आए कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभाग को अग्रसारित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, अनुग्रह अनुदान भुगतान, खतियान, दखल-कब्जा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएँ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, बिजली चोरी और आंगनबाड़ी से जुड़ी शिकायतें सामने आईं।
जनता दरबार की कार्यवाही के दौरान पदाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की विभिन्न हितकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचे, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राम दुलार राम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें, ताकि लोगों का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं। समाहरणालय परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई। कई लोग राहत महसूस करते दिखे कि उनकी समस्या का त्वरित समाधान हुआ, जबकि कुछ मामलों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक पहल की।
No comments:
Post a Comment