सैनिक पब्लिक स्कूल में मातृ पूजा का भव्य आयोजन, छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन - City Channel

Breaking

Friday, September 26, 2025

सैनिक पब्लिक स्कूल में मातृ पूजा का भव्य आयोजन, छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन

सैनिक पब्लिक स्कूल में मातृ पूजा का भव्य आयोजन, छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : नवरात्रि के पावन अवसर पर सैनिक पब्लिक स्कूल, जमुई में शुक्रवार को मातृ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि अपनी प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर भी कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक श्री सुनील कुमार सिंह और सह-व्यवस्थापक श्री जय प्रकाश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। बच्चों ने स्वागत गीत और स्वागत नृत्य से समारोह का आरंभ किया, जिससे पूरा वातावरण सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव के रंग में रंग गया। इसके बाद छात्राओं ने ‘ऐ गिरी नंदिनी, नंदित मेदिनी’ पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशेष आकर्षण रहा माता दुर्गा के नौ रूपों की झांकी, जिसे विद्यालय के बच्चों ने बड़े ही सुंदर और सजीव रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों के इस प्रयास ने दर्शकों को नवरात्रि की महिमा और शक्ति की आराधना का गहरा संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रत्येक छात्र-छात्रा ने अपनी माता का सम्मान करते हुए चरण वंदना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अनोखी परंपरा ने मातृत्व और सम्मान की भावना को और प्रगाढ़ किया।

कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध लोकगीतों पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किए गए, जिनसे पूरा माहौल उमंग और उल्लास से भर गया। छोटे बच्चों की मासूम अदाओं और बड़े छात्रों की नृत्य-निपुणता ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों को तैयार करने और उनके मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन की जिम्मेदारी रमन कुमार और साक्षी कुमारी ने बखूबी निभाई। उनके सहज और प्रभावी संचालन ने कार्यक्रम को और भी रोचक और जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अधिकारियों ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति लगाव बढ़ता है, बल्कि उनमें नैतिकता, श्रद्धा और सांस्कृतिक चेतना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि जैसी धार्मिक और सांस्कृतिक पर्वों का आयोजन विद्यालय में करना आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का एक सार्थक प्रयास है।

मातृ पूजा के इस भव्य आयोजन के अंत में सभी उपस्थित माताओं और छात्रों को भोजन व प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने-अपने हाथों से माताओं को प्रसाद अर्पित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि माता-पिता और विशेषकर माताओं का सम्मान ही हमारी संस्कृति की नींव है। सैनिक पब्लिक स्कूल का यह प्रयास न केवल शिक्षा क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के संवाहक के रूप में भी सराहा जा रहा है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी, ताकि बच्चों में देश की परंपराओं, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था कायम रहे। 

No comments:

Post a Comment

Pages