बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, तीन घायल - City Channel

Breaking

Friday, September 26, 2025

बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, तीन घायल

बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, तीन घायल

जमुई : टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग में बुधवार को बच्चों के बीच हुए छोटे से विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, मो. सरफुद्दीन के बेटे एजाज और स्वर्गीय फकीरा के बेटे मुस्ताक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामूली झगड़े की यह रंजिश देर शाम बड़े-बुजुर्गों तक जा पहुँची और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

इस झड़प में एक पक्ष से मो. सरफुद्दीन और मो. इम्तियाज घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से महताब अंसारी को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

घटना की सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के बीच की छोटी-सी कहासुनी को अगर समय रहते समझा-बुझाकर शांत कराया जाता तो स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। फिलहाल पुलिस की मौजूदगी से इलाके में शांति है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Pages