दशहरा मेले में तीसरी आंख से बदमाशों और लंपटों पर रहेगी सख़्त नजर, डीएम और एसपी ने फ्लैग मार्च कर दिया प्रशासन की सजगता का संदेश
जमुई : दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को जमुई शहर में फ्लैग मार्च निकाला। जिलाधिकारी नवीन और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल शामिल हुए। फ्लैग मार्च शहर के मुख्य रास्तों, बाजारों और मोहल्लों से गुजरते हुए लोगों को सुरक्षा और प्रशासन की तत्परता का संदेश देता रहा।
फ्लैग मार्च में पूजा समिति और शांति समिति के सदस्य भी शामिल रहे। शहरवासी घरों की छतों, दरवाजों और सड़कों पर खड़े होकर इस नजारे के गवाह बने और प्रशासनिक सतर्कता पर संतोष जताया।
डीएम नवीन ने मौके पर कहा कि जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी अत्याधुनिक तकनीक से निरंतर मॉनिटरिंग होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दशहरा मेले में बदमाशों, लंपटों और अफवाह फैलाने वालों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर शरारती और दागी तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, पंडालों में सादे लिबास में भी पुलिस मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों को सघन गश्ती का आदेश दिया गया है और जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा।
अधिकारियों ने जिलावासियों से अपील की कि वे दुर्गा पूजा को परंपरागत और वैदिक रीति-रिवाजों के अनुरूप मनाएँ और प्रशासन को सहयोग देकर सुरक्षित व खुशनुमा माहौल बनाए रखें।
फ्लैग मार्च में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम सौरभ कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन, कला संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार और नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment