स्वच्छता ही सेवा अभियान : जमुई में डीएम व-एसपी ने थामा झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश - City Channel

Breaking

Thursday, September 25, 2025

स्वच्छता ही सेवा अभियान : जमुई में डीएम व-एसपी ने थामा झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता ही सेवा अभियान : जमुई में डीएम व एसपी ने थामा झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

जमुई : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत गुरुवार को समाहर्ता नवीन कुमार और पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल ने झाड़ू थामकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। खैरा मोड़ और सदर अस्पताल परिसर में आयोजित इस अभियान में दोनों शीर्ष अधिकारियों ने स्वयं सफाई कर आमजन से स्वच्छता मुहिम से जुड़ने की अपील की।

नगर परिषद के सौजन्य से हुए इस कार्यक्रम में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीईओ दया शंकर, मुख्य पार्षद मो. हलीम, नगर पार्षद राकेश कुमार और समाजसेवी अरुण कुमार सिंह उर्फ बबन जी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, वहीं टाउन प्लानर स्नेहल अंशु ने स्वच्छता ही सेवा मुहिम में सक्रिय सहयोग किया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारी व आमजन दोनों ही सड़क और अस्पताल परिसर में सफाई करते नजर आए। इसके बाद डीएम और एसपी की अगुवाई में पदाधिकारियों की टोली किऊल नदी तट स्थित हनुमान घाट पहुंची, जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए दर्जनों पौधे लगाए गए।

समाहर्ता नवीन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान ने देश को नई दिशा दी है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 उसी संकल्प का हिस्सा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य का वचन है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली और संस्कार का हिस्सा है। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का उल्लेख करते हुए हर नागरिक से पौधारोपण व सफाई को दैनिक आदत बनाने की अपील की।

पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है। “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की भावना से श्रमदान कर हर कोई प्रदूषण मुक्त माहौल बना सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ सफाई करना नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना है।

अन्य पदाधिकारियों ने भी इस अवसर पर नागरिकों से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Pages