जमुई नगर परिषद क्षेत्र में 5.06 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्यारंभ, पीसीसी पथ का भी हुआ उद्घाटन - City Channel

Breaking

Thursday, September 25, 2025

जमुई नगर परिषद क्षेत्र में 5.06 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्यारंभ, पीसीसी पथ का भी हुआ उद्घाटन

जमुई नगर परिषद क्षेत्र में 5.06 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्यारंभ, पीसीसी पथ का भी हुआ उद्घाटन


जमुई : नगर परिषद क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को लगभग 5.06 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही बोधवन तालाब से पुरानी बाजार आनंदी मोदी चौक तक पीसीसी पथ सह नाली निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया गया।

नाला निर्माण का कार्य वार्ड संख्या 05 सतगामा, वार्ड संख्या 13 एवं 18 खैरा मोड़, वार्ड संख्या 13 बिग शॉप समीप, वार्ड संख्या 19, 20 व 22 धर्मशाला चौक और बोधवन तालाब चौक पर किया जाएगा। इन योजनाओं से न केवल जल निकासी की समस्या का समाधान होगा बल्कि आम लोगों को आवागमन में भी सहूलियत मिलेगी।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. दुर्गा प्रसाद केसरी, जिला कोषाध्यक्ष अजय पासवान, नगर अध्यक्षा सुनीता सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जनाब ताहिर अंसारी, जदयू नेता महेंद्र बरनवाल, युवा मोर्चा के अंकित केसरी, कमल क्लब संयोजक शिवेश पांडेय सहित नगर परिषद एवं बुडको की अभियंता टीम मौजूद रही।

इसके अलावा वार्ड आयुक्त राकेश सिन्हा, सकलदेव राम, सुनीता देवी, प्रतिनिधि मनोज पासवान, अरुण कुमार सिंह, टीपू केसरी, कटौना पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र मंडल, बिपिन बिहारी मंडल, विभाष सिंह, अमर भगत, मनीष कुमार, अभय भगत, रंजीत साह, अरविंद राम, कृष्णा बरनवाल, जितेंद्र साह, प्रवीण सिन्हा और विकास साह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी शिरकत की।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में लंबे समय से नाला व सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। इन योजनाओं के पूरा होने पर जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। स्थानीय लोगों ने आशा जताई कि नगर परिषद व बुडको के अभियंता गुणवत्ता से समझौता किए बिना समय पर कार्य पूरा करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल नागरिकों ने इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि यह कार्य आम जनता को सीधा लाभ देगा। साथ ही लोगों ने शहर की अन्य समस्याओं के समाधान की भी मांग रखी।

No comments:

Post a Comment

Pages